गोल्ड या सोने के जेवर सभी को बहुत

आकर्षक और सुंदर लगते हैं.

लेकिन सोना पहनने के कुछ नियम हैं,

जिसका पालन करना चाहिए.

महिलाओं को सोने के जेवर

कभी भी पैर में नहीं पहनना चाहिए.

ज्योतिष के अनुसार सोना का संबंध

देवगुरु बृहस्पति ग्रह से होता है.

मान्यता है कि सोना धारण करने से

कुंडली में गुरु मजबूत होते हैं.

बृहस्पति गुरु के साथ ही

माता लक्ष्मी का संबंध भी सोने से है.

पैर में सोना पहनना माता लक्ष्मी और

गुरु ग्रह का अपमान माना जाता है.

इसलिए पायल, बिछुआ या सोने से बनी

कोई भी चीज पैर में न पहनें.