मिथुन राशि के लोगों के लिए आज दिन आवश्यक मामलों को धैर्य रखकर निपटाने के लिए रहेगा.



आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा.



परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर



अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी.



और आपको अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां में हां मिलाने से बचना होगा.



आप अपनी सुख-सुविधाओं पर पूरा ध्यान दें.



पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी.



आज आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी.