मिथुन राशि के लोगों के लिए आज दिन प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है.



आपको कोई नई प्रॉपर्टी मिलने की संभावना है.



और आप यदि संतान की शिक्षा को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएं,



तो आप उसमें उनके गुरुजनों से बातचीत अवश्य करें.



आपके परिवार में छोटे बच्चों की लड़ाई-झगड़े के कारण



परिवार के सदस्यों में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.



और आपने यदि किसी से धंन उधार लिया था,



तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं.