मिथुन राशि के लोगों आज के दिन



अपने कामों को समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे.



आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा.



आपका ध्यान कामों को छोड़कर इधर-उधर लगेगा



जिसका असर आपके बिजनेस पर भी पड़ सकता है



जो जातक अविवाहित हैं, उनकी किसी नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.



जिसके बाद उनके दिल की घंटी बजेगी.



आप किसी से यदि धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा.



आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है.