भगवत गीता को भगवान कृष्ण का
साहित्यिक अवतार माना जाता है.


गीता में लिखी बातें स्वंय श्रीकृष्ण के श्रीमुख
से कही गई हैं.


यही वजह है कि हर साल मार्गशीर्ष माह की मोक्षदा एकादशी
पर गीता जयंती मनाई जाती है.


इस साल गीता जयंती 11 दिसंबर 2024 को है.



कई लोगों भगवद गीता और श्रीमद् भागवत
में अंतर नहीं पता है.


दरअसल भगवद गीता 700 श्लोकों का एक संक्षिप्त ग्रंथ है.
जिसमें अर्जुन और कृष्ण के बीच संवार दिया गया है.


वहीं श्रीमद् भागवत श्रीकृष्ण के जीवन और लीलाओं
का वर्णन करता है.


भागवत गीता में आत्मा और परमात्मा का मिलन कैसे होते है,
अच्छे और बुरे की समझ का सार बताया गया है.


श्रीमद् भागवत भक्ति का एक उच्चतम स्तर प्रस्तुत करता है.
कहते हैं जो श्रीमद् भागवत पुराण सुनता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.