धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्च भरा रहने वाला है.



आप अपने खर्चों को लेकर नीति बनाएं,



तभी आप उन्हें बढ़ने से रोक सकते हैं.



और आपके कामों में यदि कुछ रुकावट आ



रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है.



आपकी आज आय तो बढ़ेगी, लेकिन आप अपने खर्चों को भी उतना ही बढ़ा लेंगे.



आपको मित्रों के कहने में आकर कोई निवेश करने से बचना होगा.



राजनीति में कार्यरत लोग किसी काम के लिए साजिश कर सकते हैं, तभी उनके वह काम पूरे होंगे.



आज आप अपनी पुरानी गलतियों से कुछ सबक लेंगे.