धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन परोपकार के कार्यों को करने के लिए रहेगा.



आप अच्छा धन कमाने के चक्कर में किसी गलत राह पर चल सकते हैं.



बिजनेस में आप छुट-पुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान दें.



आपको आज किसी के कहने में आकर किसी



से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं करना है.



प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के मनमाने



व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे.



साथ ही आज आपको धार्मिक आयोजनों



में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.