धनु राशि के जातक परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ समय मौज मस्ती करेंगे.



जिससे यदि आपका कुछ तनाव चल रहा था, तो वह भी कम होगा.



कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम के चलते समस्या आएगी.



आपके सहयोगी आपके शत्रु बन सकते हैं,



जो आपको आज परेशान करेंगे.



प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे.



आपका कोई प्रॉपर्टी से संबंधित काम अटक-अटक कर पूरा होगा.



विद्यार्थियों का ध्यान आज इधर-उधर के कामों पर लगेगा,



जिसके कारण पढ़ाई में समस्या हो सकती है.