धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन अपनी वाणी व व्यवहार में संयम बनाएं रखने के लिए रहेगा.



राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में आज इजाफा होगा.



और उनके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं.



प्रतिस्पर्धा का भाव आज आपके मन में बना रहेगा.



आपको आज ससुराल पक्ष से मान-सम्मान मिलता दिख रहा है.



आप यदि आज किसी से कोई वादा करते हैं,



तो उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें.



आज आपके किसी काम के पूरा न होने से तनाव बना रहेगा,



जिसका असर आपके कामों पर भी पड़ सकता है.