धनु राशि के लोगों के पद व प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी.



आपको औद्योगिक मामलों में आज सावधान रहना होगा.



आपके स्थायित्व की भावना को आज बल मिलेगा.



जीवनसाथी के करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.



ससुराल पक्ष के संबंधों में यदि कटुता चल रही थी,



तो वह भी दूर होती दिख रही है.



आप बड़े सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद्द व अहंकार ना दिखाएं.



माता-पिता से अपने मन की किसी बात



को लेकर आप बातचीत कर सकते हैं.