धनु राशि के जातकों के आज सोचे-समझे काम पूरे होंगे.



आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है.



संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक



सूचना सुनने को मिल सकती हैं.



और आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से



किसी काम को लेकर डांट खानी पड़ सकती है,



इसलिए आप अपनी आंख व कान खोलकर कार्य करें, तो अच्छा रहेगा.



जो विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य कोर्स में दाखिला



लेना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी.