धनु राशि साप्ताहिक राशिफल



यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा



प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह आशा जनक रहेगा



शादीशुदा लोगों को गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव मिलेगा क्योंकि जीवनसाथी किसी बात को लेकर गुस्से में हो सकता है



आप खुद किसी बात को लेकर परेशानी में होंगे



अच्छा यही होगा कि एक दूसरे से झड़प ना करें



नौकरी पेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा



आप अपने प्रयासों को अगले स्तर पर ले कर जाएंगे जिसके आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे,आपको पसंद का काम मिलेगा



विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुखद नतीजे मिलेंगे



आप अपनी सेहत को लेकर पड़े चिंता मग्न रहेंगे,लेकिन इससे बाहर आने की कोशिश करें