मार्गशीर्ष पूर्णिमा को भगवान दत्तात्रेय की जयंती

मनाई जाती है. जो 4 दिसंबर को है.

Published by: एबीपी लाइव

भगवान दत्तात्रेय में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश

का अंश है.

Published by: एबीपी लाइव

इनकी पूजा से तीनों देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Published by: एबीपी लाइव

सुख-समृद्धि, ज्ञान, वैराग्य और पितृ दोष से मुक्ति

मिलती है.

Published by: एबीपी लाइव

घर में शांति और उन्नति आती है.

Published by: एबीपी लाइव

भगवान दत्तात्रेय को गुरु वंश का प्रथम गुरु, साथक,

योगी और वैज्ञानिक माना जाता है.

Published by: एबीपी लाइव

देश भर में भगवान दत्तात्रेय को गुरु के रूप में मानकर

इनकी पादुका का पूजन किया जाता है.

Published by: एबीपी लाइव

मान्यता के अनुसार दत्तात्रेय ने परशुरामजी को

श्रीविद्या-मंत्र प्रदान किया था.

Published by: एबीपी लाइव