सूर्य देव नवग्रहों के राजा माने जाते हैं.



जिस जातक की कुंडली में सूर्य उच्च स्थान पर होता है.



उस व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है.



ऐसे में सूर्य देव के कुछ मंत्रों को जपने से कई समस्याएं भी दूर होंगी.



आइए जानें सूर्य देव के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में.



ॐ सूर्याय नम: मंत्र पढ़ें, जीवन में बड़े पद की प्राप्ति होगी.



ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः मंत्र से रोगों से मुक्ति मिलेगी.



ॐ हृूं सूर्याय नम: मंत्र पढ़ने से मानसिक तनाव दूर होगा.



ॐ हृ: पूषणे नम मंत्र पढ़ें, धैर्य और बल बढ़ेगा.



बुद्धि में विकास करने के लिए ॐ हृों खगाय नम: मंत्र पढ़ें.



ॐ सवित्रे नमः मंत्र का जाप करने से यश बढ़ता है.