हिंदू धर्म में मंत्रों का जाप करने का बड़ा महत्व है.



पूजा-पाठ में मंत्रों का जाप करने से भगवान की कृपा होती है.



ऐसे में मंत्रों का जाप करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए.



आइए जानें मंत्रों के जाप के लिए कौन से नियमों का पालन करें.



शास्त्रों के अनुसार चलते-फिरते या किसी भी अवस्था में मंत्रों का जाप कर सकते हैं.



लेकिन अपवित्र अवस्था में मंत्रों का जाप नहीं करना चाहिए.



गायत्री मंत्र का जाप हमेशा स्नान के बाद ही करना सही होता है.



और माला के साथ मंत्रों का जाप करने से ध्यान नहीं भंग होता.



साथ ही कभी भी मंत्रों का जाप तेज बोलकर ना करें, हमेशा मन में ही मंत्रों का जाप करना चाहिए.