हिंदू धर्म के अनुसार 2024 में होली 25 मार्च को मनाई जाएगी.



और ठीक 25 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है.



25 मार्च को चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.



जिस कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा.



लेकिन जब भी कोई खगोलय घटना होती है तो इसका असर पूरे विश्व पर पड़ता है.



ऐसे में राशियों पर भी चंद्र ग्रहण का कुछ ना कुछ प्रभाव पड़ेगा.



तो आइए जानें राशियों पर चंद्र ग्रहण का क्या असर होगा.



कर्क राशि वाले लोग चंद्र ग्रहण के दिन मानसिक व शारीरिक तनाव से बचें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.



तुला राशि के लोग इस दिन अपने भौतिक विषयों पर खास ध्यान दें साथ ही शिव जी के बीज मंत्र का जाप करें.



कुंभ राशि के लोग चंद्र ग्रहण के दिन कोई गलत कार्य ना करें और इस दिन श्री हरि विष्णु का ध्यान करें.



मीन राशि के लोगों के परिवार में कलह हो सकती है, ऐसे में महादेव के बीज मंत्र का जाप करने से सब मंगल होगा.



धनु राशि वालों को चंद्र ग्रहण से आज व्यापार में लाभ मिल सकता है साथ ही उनका मन शांत रहेगा बस महादेव के मंत्र का जाप करें.



कन्या राशि वाले आज अपने स्वास्थ्य और व्यापार की चिंता करें और मां दुर्गा व शिव जी का ध्यान करने से सब मंगल होगा.