आर्चाय चाणक्य जो कि एक महान राजनीतिज्ञ हैं उन्होंने अपनी नीतियों में यह बात बताई है.



कि व्यक्ति को सदैव सभी के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए.



आइए जानते हैं कि चाणक्य नैतिकता के बारे में क्या उपदेश देना चाहते हैं.



आर्चाय चाणक्य अनुसार कहा जाता है, कि व्यक्ति का अच्छा व्यवहार उसकी आयु बढ़ता है.



और साथ ही इससे समाज में व्यक्ति का मान-सम्मान और वर्चस्व भी बढ़ता है.



आर्चाय का कहना है, कि व्यक्ति का बुरा आचरण उसे कई बीमारियों से घेर लेता है.



जिसके कारण उन्हें कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.



इसलिए चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को न सिर्फ किसी और के लिए



बल्कि अपने लिए भी अच्छा आचरण अपनाना चाहिए.



इससे न केवल वह एक अच्छा इंसान बनता है, बल्कि इससे उस व्यक्ति का समाज में वर्चस्व भी बढ़ता है.