कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन



महत्वपूर्ण रहने वाला है.



आपकी कोई पुरानी गलती आज परिवार के



सदस्यों के सामने आ सकता है.



परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.



आप आज मिल बैठकर कुछ कामों की योजना बनाएंगे, तभी वह पूरे होंगे.



आपने यदि किसी से कोई कर्जा लिया था



तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे.



आप अपने किसी मित्र के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं.