कर्क राशि के लोगों के लिए आज दिन



शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने के लिए रहेगा.



आप मित्रो के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.



परिवार में लोगों के बीच चल रही कलह दूर होगी.



परिवार में लोगों के बीच चल रही कलह दूर होगी.



अध्ययन व आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि रहेगी.



संतान को करियर में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी.



आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा. किसी से धन उधार लेने से बचे,



नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या होगी.



आपका कोई परिजन आपकी बात का बुरा मान सकता है.