कर्क राशि के लोगों के लिए आज दिन



एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा



आपको योजनाओं में आगे बढ़ना होगा



आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी



आपका सहयोग व समर्थन का भाव आपके मन में बना रहेगा



आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा



नहीं तो आपके उसे धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है



परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती हैं



आप बिजनेस में चुटपुट लाभ के अवसरों पर भी पूरा ध्यान दें