शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है.



हमारे शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि घर में शनि देव की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए.



शनि देव को क्रूर ग्रह बताया गया है और उनकी नज़र से कोई भी नहीं बच सकता.



शनि की नज़र जहां पड़ती है, वहां कष्ट ही कष्ट होता है.



शनिदेव की नज़र से बचने के लिए ही घर में उनकी मूर्ति या फ़ोटो नहीं लगानी चाहिए.



एक पौराणिक कथा के अनुसार शनि देव को ऐसा श्राप मिला था कि वह जिसे भी देखेंगे, उसका अनिष्ट यानी बुरा हो जाएगा.



शनिदेव की दृष्टि घर के सदस्यों पर सीधे तौर पर ना पड़े इसलिए उनकी मूर्ति घर के मंदिर में ना रखने की सलाह दी जाती है.



शनिदेव की पूजा मंदिर में भी कर रहे हैं, तो इस बात का खास ख्याल रखें



कभी भी शनि देव की आंखों में आंखें डालकर उनके दर्शन न करें.



Thanks for Reading. UP NEXT

मीन राशि, 29 अप्रैल का दिन कैसा रहेगा? जानें

View next story