बुद्धि, वाणी, एकाग्रता और तर्क-वितर्क के कारक
ग्रह बुध जल्द ही अपनी चाल बदलने वाले हैं.


बुध 7 अप्रैल 2025 को शाम 4.36 मिनट पर मीन
राशि में मार्गी हो जाएंगे.


बुध के मार्गी होने का मतलब है कि उसकी ऊर्जा पहले की
तुलना में अधिक स्पष्ट और सकारात्मक रूप में काम करती है.


बुध की सीधी चाल नौकरी और कारोबार में लाभ लेकर
आ सकती है. कुछ राशियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा.


वृषभ राशि के 11वें भाव में बुध मार्गी होंगे. ऐसे में वित्तीय
रूप से लाभ मिलेगा, रिश्तों में बेहतरी आएंगी.


मिथुन राशि के 10वें भाव में मार्गी होने से बुध आपको
बिजनेस में सफलता दिला सकते हैं. सही निर्णय ले पाएंगे.


तुला राशि के लोगों को मार्गी बुध विदेश यात्रा का लाभ दे
सकते हैं. कॉम्पीटिशन एग्जाम में सफलता मिलेगी.


मीन राशि में बुध मार्गी होंगे, ऐसे में मीन राशि वालों को राजयोग
की संभावनाएं हैं. कमाई बढ़ेगी.