ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बहुत शुभ ग्रह माना जाता है.



बुध बुद्धि, करियर और व्यापार के कारक माने जाते हैं.



कुंडली में बुध कमजोर होने पर करियर-व्यापार में समस्याएं रहती है.



करियर-बिजनेस में सफलता के लिए बुध से जुड़े ये उपाय करें.



बुधवार को गणेश जी की पूजा कर मोदक का भोग लगाएं.



कुंडली में बुध कमजोर हो तो पन्ना रत्न धारण करें.



बुधवार के दिन ॐ बुधाय नम: मंत्र की एक माला जप करें.



हरी मूंग दाल, हरी इलायची जैसी हरी चीजों का दान बुधवार को करें.