आज 1 फरवरी 2025 को देश का बजट पेश किया गया.

भारत में प्राचीनकाल से ही टैक्स व्यवस्था रही है.

मनुस्मृति, शुक्रनीति और महाभारत में भी बजट का उल्लेख मिलता है.

बजट तैयार करने में अर्थशास्त्रियों की अहम भूमिका होती है.

अर्थशास्त्री बजट और नियोजन से जुड़े उद्देश्यों की रणनीति तैयार करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला अर्थशास्त्री कौन था?

आचार्य चाणक्य को भारत का पहला अर्थशास्त्री कहा जाता है.

चाणक्य या कौटिल्य ने ‘अर्थशास्त्र’ नामक ग्रंथ भी लिखा था.

चाणक्य ने नंद वंश का नाश कर चंद्र गुप्त मौर्य को सम्राट बनाया था.