हिंदू धर्म में ब्रह्म, ऋषि, देव और दानव मुहूर्त होते हैं.



इन सभी मुहूर्त में अलग-अलग कार्य किए जाते हैं.



ऐसा करना बहुत शुभ है जिससे जीवन में कई लाभ मिलते हैं.



आइए जानें ब्रह्म, ऋषि, देव और दानव मुहूर्त के बारे में.



ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय से पहले का समय है जो लगभग डेढ़ घंटे का होता है, इस मुहूर्त में स्नान, ध्यान, प्रार्थना व साधना करना शुभ होता है.



ऋषि मुहूर्त सूर्योदय के समय का है, जो लगभग डेढ़ घंटे का होता है, इस मुहूर्त को शिक्षा, योग व धार्मिक कामों के लिए अच्छा माना जाता है.



देव मुहूर्त सूर्योदय के बाद का समय है जो डेढ़ घंटे का होता है, इस मुहूर्त में पूजा, यज्ञ, धार्मिक व सामाजिक कार्य करना शुभ होता है.



दानव मुहूर्त सुबह के 8:30 बजे के बाद शुरू होता है, इस मुहूर्त में शुभ कार्य ना करें केवल दान-पुण्य व सेवा संबंधित कार्य ही करना चाहिए.