मेष राशि के लोग आज अपनी कला को दिखाकर कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का दिल जीतेंगे.



यदि उनके अधिकारी उन्हें कोई सलाह देंगे, तो वह उनके खूब काम आएगी.



आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी.



समानता का भाव आपके मन में बना रहेगा.



और सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे,



लेकिन आप अपने आवश्यक मामलों में ढील ना दें.



महत्वपूर्ण मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें.



आज आप किसी मकान, वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं.