जानिए कौन हैं आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी?

बॉलीवुड के खलनायक आशीष विद्यार्थी की पहली शादी 1990 में राजोशी से हुई थी

राजोशी बतौर डांसर, अभिनेत्री और गायिका के रूप में मशहूर रह चुकी हैं

इन्हें पीलू विद्यार्थी के नाम से भी जाना जाता है

ये बंगाली के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं

सुहानी सी एक लड़की और इमली जैसे सुपरहिट सीरियल में राजोशी ने काम किया है

राजोशी कोलकाता की रहने वाली हैं

राजोशी ने इकोनॉमिक्स में अपना ग्रैजुएशन पूरा किया था

आशीष से राजोशी का एक बेटा भी है जिसकी परवरिश दोनों ने साथ की है

आशीष और राजोशी भले ही अलग हो चुके हों लेकिन दोनों आज भी दोस्त हैं