दो बीवियों वाले अरमान मलिक इन दिनों लोगों के निशाने पर हैं

इसी बीच पायल मलिक को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है

आए दिन पायल मलिक को लेकर नए-नए खुलासे भी होते हुए दिख रहे हैं

हाल ही में सोशल मीडिया पर पायल को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है

वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि पायल ने अरमान मलिक संग शादी नहीं की थी

कहा जा रहा है कि अरमान और पायल को प्यार हुआ तो वो लिव इन में रहने लगे

कपल ने सिर्फ सनातन धर्म मंदिर से 5 हजार रुपए में शादी का सर्टिफिकेट बनवा लिया था

इसी वजह से पायल के घरवालों ने भी उनसे दूरी बना ली

लिव इन में रहते हुए पायल प्रेग्नेंट हो गई थीं और चीकू को जन्म दिया

रिपोर्ट कि मानें तो पायल और अरमान ने 2022 में शादी की थी, वही उनकी पहली शादी थी