अपनी जिंदगी के हर अनुभव से कुछ न कुछ सीखें

जरूरी बदलावों को अपनी लाइफ में एक्सैप्ट करना

दूसरों से कम उम्मीदें रखना और सबकी सराहना करना

अपनी निजी जिंदगी की हर बात सबकों ना बताएं

बुद्धिमानी से अपने दोस्तों का चुनाव करना

किसी भी काम में अपना बेस्ट दें और प्रक्रिया पर भरोसा रखें

खुद पर कंट्रोल रखें दूसरों पर नहीं

किसी भी मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया तभी दें जब आपको पूरी बात की समझ हो

हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करते रहें

इन बातों का ख्याल रखेंगे तो आपकी भी हो सकती है मैच्योर पर्सनालिटी.