ठण्ड का मौसम, खांसी, बुखार या शरीर में दर्द में लोग हल्दी वाला दूध पीते है

गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी डालकर हल्दी वाला दूध तैयार हो जाता है

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह गलत तरीका है

चलिए आज आपको सही तरीका बताते हैं हल्दी वाले दूध बनाने का

सबसे पहले हल्दी को बारीक कूट लें

एक बर्तन में 2 कप दूध और एक कप पानी डालें

दूध में पानी मिलाने से दूध ही दूध बचेगा और पानी सूख जाएगा

अब इस दूध को कम से कम 15 से 20 मिनट तक धीमी आंच पर उबालना है

फिर दूध को उबाल कर छान लें, इसके ऊपर थोड़े से काजू डाल सकते है

अब आपका हल्दी वाला दूध बनकर तैयार है.