80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस में से एक थीं अर्चना जोगलेकर

अर्चना एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ क्लासिकल डांसर भी हैं

अर्चना ने अपने करियर में कर्मभूमि और फूलवती जैसे सीरियल में काम किया

अर्चना को कई बॉलीवुड और रीज़नल फिल्मों में देखा जा चुका है

एक उड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरान अर्चना संग रेप की कोशिश हुई थी

शूटिंग के दौरान एक शख्स ने अर्चना का रेप करने की कोशिश की

लेकिन कुछ लोगों ने ऐन मौके पर एक्ट्रेस को बचा लिया था

बाद में उस शख्स गिरफ्तार हो गया और उसे 18 महीने की सजा हुई थी

करियर के पीक पर इस वजह से अर्चना ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी

शादी करके अर्चना अमेरिका सैटल हो गईं थीं, अब न्यूजर्सी में डांस क्लास चलाती हैं