अरबाज खान ने हाल ही में शूरा खान संग दूसरी शादी की है

शादी के बाद दोनों की उम्र को लेकर तरह-तरह की बातें की गईं

अब हाल ही में अरबाज खान ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है

अरबाज ने बताया कि शादी से पहले 2 साल तक उन लोगों ने सीक्रेटली डेटिंग की

क्योंकि अरबाज और शूरा दोनों पहले श्योर हो जाना चाहते थे

शूरा की उम्र पर अरबाज ने कहा कि वो मुझसे काफी छोटी है, लेकिन 16 साल की भी नहीं है

शूरा को पता है कि जिंदगी में क्या चाहिए

एक साल तक हमने काफी वक्त साथ गुजारा और परखा कि एक दूसरे से क्या उम्मीदें हैं

क्योंकि ऐसे फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जाते

अरबाज ने कहा कि आपने देखा होगा उम्र का फासला ज्यादा होता है तो सक्सेस रेट ज्यादा होती है