सुंदर और गुलाबी होंठ हर महिला चाहती है

लेकिन धूल और ब्यूटी प्रोडक्टस के कारण होठों का नेचुरल कलर गायब हो जाता है

जिस कारण होंठ काले पड़ने लग जाते हैं

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नींबू एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में काम करता है

ऐसे में आप नींबू को होंठो पर रगड़ सकते हैं

होंठों पर शहद लगाने से होठ एक्सफोलिएट होते हैं

जिससे होठों के डैड सेल्स हट जाते हैं

शहद लगाने से होठ माइस्चराइज होंगे

इसके अलावा गुलाब जल भी काफी फायदेमंद है.