एपल 2023 के सितंबर या अक्टूबर महीने में प्लैगशिप सीरीज iPhone 15 लॉन्च करेगी.



सीरीज में चार हैंडसेट को लॉन्च किया जा सकता है.



iPhone 15 प्रो टाइटेनियम फ्रेम और राउंड Edges के साथ आ सकता है.



iPhone 15 Pro Ultra में छोटे साइज का कैमरा बंप मिल सकता है.



आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में डायनेमिक आईलैंड नॉच स्टाइल मिल सकता है.



आईफोन 14 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा.



आईफोन 15 में टच बटन देखने को मिल सकते हैं यानी फिजिकल बटन फोन में नहीं मिलेंगे.



बैक पैनल पर इस्तेमाल होने वाली LED फ्लैश लाइट का डाइमीटर छोटा हो सकता है.



Thanks for Reading. UP NEXT

Smartwatch लेने से पहले चेक कर लें ये खूबियां

View next story