मौनी अपने पति के साथ 'अल्टीमेट गुरु' चला रही है, ये एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है
रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा एक्टिंग के साथ एक एडवर्टाइजिंग फर्म भी चला रही हैं
अर्जुन बिजलानी एक्टर होने के साथ एक शराब की दुकान के मालिक हैं
करण का जालंधर में एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर है जिसके वह मालिक है
एक्टिंग करियर के अलावा संजीदा एक ब्यूटी सैलून भी चलाती हैं
एक्टिंग के अलावा गौतम नई दिल्ली में नाइट क्लब 'आरएसवीपी' चला रहे हैं
रोनित एक्टर होने के साथ ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन के मालिक है
दूसरा बिजनेस उनका क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड से है
आमिर अली मुंबई में 'बसंती' नाम का एक फेमस रेस्तरां के मालिक हैं