मदालसा शर्मा को अनुपमा सीरियल से खूब फेम मिला

उनके काव्या के रोल ने कईं लोगों का दिल जीता

उनकी दमदार एक्टिंग के चलते ये किरदार काफी फेमस भी हुआ

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मदालसा काव्या के लिए पहली पसंद नहीं थीं

काव्या का रोल पहले एक्ट्रेस अदिति गुप्ता को ऑफर किया गया था

अदिति ने काव्या के शुरुआती सीन्स भी शूट कर लिए थे

जून 2020 के एन्ड तक अदिति को कोविड हो गया

जिसके चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा और मदालसा को चांस मिला

अदिति के शूट किए गए सारे सीन्स मदालसा ने दोबारा शूट किए

और अनुपमा के साथ ही मदालसा ने अपना टीवी डेब्यू भी किया