टीवी सीरियल अनुपमा में सबसे बड़ा ट्विस्ट आ चुका है

अनुपमा किंजल के सामने अपना दर्द बयां करती है

वहीं यशदीप अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करेगा

यशदीप अनु से कहता है- 'अब आपको सिर्फ आगे देखना है , मैं और बीजी आपके साथ हैं'

इस दौरान यशदीप ये भी कह देता है, 'मैं आपको खोना नहीं चाहता'

ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती हैं

अपकमिंग एपिसोड में अनुज के सामने कई सारी चुनौती आएगी

मजेदार बात यह है कि अब श्रुति के सामने भी अनुपमा और अनुज के रिश्ते की पोल खुल गई

बीते एपिसोड में श्रुति तकलीफ में भी अपना बर्थडे अनुज के साथ मनाती है

इतना सब ड्रामा होने के बाद अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है