अनुपमा में इन दिनों शोक का माहौल बना हुआ है

शाह परिवार को समर की मौत की खबर मिल चुकी है

समर की मौत का जिम्मदार वनराज ने अनुप को ठहराया है

हो सकता है कि इसके बाद अनुपमा, अनुज से रिश्ता तोड़ दें

लेकिन अब शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है

ट्विटर पर ये खबर चल रही है कि मेकर्स अब रोमिल और डिंपल की शादी करा सकते हैं

ये सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या डिंपल, रोमिल से शादी करेंगी

रिपोर्ट्स के अनुसार अब अनुपमा शाह हाउस में रहकर डिंपल का ख्याल रखेंगी

क्योंकि डिंपल अभी प्रेग्नेंट हैं और समर के जाने के बाद काफी उदास हैं

डिंपल की दूसरी शादी होगी या नहीं,ये तो आगे के एपिसोड में पता चलेगा