अनुपमा की जेठानी बरखा उर्फ अश्लेषा सावंत की लव स्टोरी भी कमाल है



अश्लेषा को-एक्टर संदीप बसवाना के साथ रिलेशनशिप में हैं



दोनों पिछले 15-16 साल से लिव-इन में रह रहे हैं



हालांकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में दोनों देवर-भाभी बने थे



लेकिन रियल लाइफ में एक-दूसरे को दिल बैठे और डेटिंग शुरू कर दी



सेट पर ही संदीप और अश्लेषा की दोस्ती प्यार में बदल गई थी



पर शादी न करके दोनों ने लिव-इन में रहने का फैसला किया



संदीप ने बताया कि अश्लेषा एक दिन मेरे घर आईं और फिर कभी नहीं गईं



टीवी के इस स्वीट कपल को खुश रहने के लिए शादी की जरूरत नहीं पड़ी



इनका मानना है कि रिलेशनशिप जिंदगी को आसान बना देती है