अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के रियल लाइफ अनुज यानी अश्विन वर्मा संग उनकी शानदार बॉन्डिंग है



अक्सर रुपाली अपने पति के संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं



रुपाली और अश्विन का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है



रुपाली गांगुली ने 6 फरवरी 2013 को अश्विन संग शादी की थी



रुपाली ने बताया था कि उनकी और अश्विन की शादी 15 मिनट में हो गई थी



रुपाली कहती हैं कि शादी के दिन अश्विन लेट हो गए थे



रुपाली का कहना है कि शादी में दिखावा नहीं प्यार होना चाहिए



रुपाली और अश्विन शादी से पहले 12 साल तक दोस्त थे



रुपाली और अश्विन की दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता भी नहीं चला



रुपाली संग शादी करने के लिए अश्विन ने विदेश की नौकरी छोड़ दी थी