अनेरी वजानी ने अनुपमा में मुक्कू की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

पिछले काफी वक्त से अनेरी किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं

फैंस अनेरी को एक एक बार फिर से छोटे पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं

वहीं अनेरी एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं

दरअसल अनेरी बाघिन बनकर टीवी पर वापसी करने वाली हैं

अनेरी का नया शो बाघिन 8 फरवरी से प्रसारित होने वाला है

इस शो को लेकर अनेरी बेहद ही इक्साइटेड हैं

क्योंकि इस शो के जरिए उन्हें अपने करियर में कुछ नया करने को मिल रहा है

अनेरी ने पहले कभी इस तरह के सुपरनैचुरल टाइप शो में काम नहीं किया है

साथ ही नागिन का कॉन्सेप्ट लोग काफी वक्त से देख रहे हैं लेकिन पहली बार किसी एक्ट्रेस को बाघिन बने देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं