पिछले काफी दिनों से अनुपमा में किंजल यानी निधि शाह नजर नहीं आ रही हैं

बीते दिनों खबर आई थी कि निधि शाह ने अनुपमा को छोड़ दिया है

लेकिन अब निधि ने फिर से शो में वापसी कर ली है

अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में निधि शाह देखने को मिली हैं

हाल ही में निधि ने शो में आने वाले लीप के बारे में खुलकर बात की

निधि ने बताया-शो में जल्द ही लीप आने वाला है

उसी के हिसाब से मेकर्स स्टोरी को शेप दे रहे हैं

लीप को सपोर्ट करने के लिए बैकस्टोरी की जरुरत है

इसीलिए राजन सर चाहते थे कि मैं शो में वापसी करूं

शो की कहानी में आगे बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे