अनुपमा में मालविका की भूमिका निभाने वाली अनेरी वजानी को करियर में काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा है

अनेरी वजानी ने खुद बताया कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में रिजेक्शन का दर्द झेला है

Image Source: Instagram

अनेरी जब 19 साल की थीं तब FB से उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर डिम्मी सिंह ने ढूंढा था

सपने सुहाने लड़कपन के ऑडिशन के लिए डिम्पी ने अनेरी को बुलाया था



Image Source: Instagram

उसके बाद अनेरी को बिना बताए रिजेक्ट कर दिया गया था

Image Source: Instagram

अनेरी ने बताया था कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था

Image Source: Instagram

अपने बर्थडे से एक दिन पहले वो वेट कर रही थीं कि उन्हें कॉल आएगा

Image Source: Instagram

अनेरी ने इस शो के लिए दूसरे शो को रिजेक्ट कर दिया था

Image Source: Instagram

जब अनेरी ने कॉल करके पूछा तो पता चला उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है

Image Source: Instagram

रिजेक्शन से दुखी होकर अनेरी बहुत रोई थीं

Image Source: Instagram

मालूम हो अनेरी ने 2012 में काली से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था