टीवी एक्टर गौरव खन्ना को अनुपमा शो से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है



अनुज कपाड़िया बनकर गौरव खन्ना लड़कियों के दिलों पर राज कर रहे हैं



हालांकि, एक्टर की पुरानी तस्वीरों को देखें तो आज उनके लुक्स में काफी बदलाव आया है



2007 में करियर के शुरुआती दौर में भी गौरव खन्ना काफी क्यूट दिखते थे



इसके अलावा एक्टर पहले भी स्टाइलिश और फिट एक्टर्स में शामिल थे



गौरव खन्ना को बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है और उन्होंने डोले-शोले मेंटेन कर रखे थे



एक्टर ने भाभी सीरीयल से Tv पर डेब्यू किया था फिर वो कुमकुम शो भी नजर आए थे



गौरव खन्ना को लव ने मिला दी जोड़ी और ये प्यार न होगा कम शो से पहचान मिली थी



साल 2020 में आए शो अनुपमा में रुपाली गांगुली के साथ गौरव खन्ना की जोड़ी हिट हो गई



41 साल की उम्र में गौरव खन्ना 90 करोड़ प्रॉपर्टी के मालिक होकर लग्जरी लाइफ जीते हैं