अनुपमा सीरियल में समर की मौत के बाद काफी ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे

समर की मौत के बाद अनुपमा को लगेगा की वो एक अच्छी मां नहीं हैं

अनुपमा डिम्पी और उसके बच्चे का साथ देते नजर आएगी

वही डिम्पी भी बदल जाएगी और अपने बच्चे को सबके साथ पालेगी

डिम्पी अनुज का साथ देगी और अनुपमा को भी समझाने की कोशिश करेगी

डिम्पी के बोलने के बाद भी अनुपमा नहीं मानेगी और शाह परिवार के साथ रहेगी

वही वनराज इसका फायदा उठाकर अनुपमा को वापिस लाने की सोचेगा

वनराज अनुपमा को वापिस लाने के लिए प्रेग्नेंट काव्या को भी घर से निकलेगा

वहीं मालती देवी इस बार भी अनुज-अनु को साथ लाएंगी

वही छोटी अनु अनुपमा से नाराज होती नजर आएगी