बॉलीवुड एक्टर और साउथ डायरेक्टर का कॉम्बीनेशन ट्रेंड में चल रहा है

साउथ डायरेक्टर कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ फिल्में बना रहे हैं

एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी की ये फिल्में जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं

साउथ डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने रणबीर कपूर के साथ एनिमल की है

कबीर सिंह को भी संदीप वांगा रेड्डी ने ही डायरेक्ट किया है

वहीं, एटली कुमार ने शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म बनाई

प्रभुदेवा ने सलमान खान के साथ वांटेड फिल्म बनाई थी

प्रभु देवा अक्षय कुमार के साथ भी राउड़ी राठौर बना चुके हैं

गजनी को साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया

अक्षय कुमार के साथ हॉलीडे भी ए आर मुरुगदास ने ही बनाई