रश्मिका मंदाना इन दिनों एनिमल फिल्म को लेकर चर्चा में है

इस फिल्म में रश्मिका के संग रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है

इसी बीच रश्मिका की लाइफ से जुड़ा चौंकाने वाला राज सामने आया है

रश्मिका हर दिन अपने हाउस हेल्प के पैर छूती हैं

रश्मिका खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलासा किया है

रश्मिका ने बताया जब वो काम से वापस आती हैं तो सभी को सम्मान देने के लिए उनके पैर छूती हैं

रश्मिका ने कहा वो सिर्फ अपने पेरेंट्स ही हाउस हेल्प के भी पैर छूती हैं

रश्मिका कहती हैं वो कभी किसी में फर्क नहीं समझती हैं

रश्मिका ने कहा कि वो सभी का सम्मान करती हैं

रश्मिका के इसी दरियादिली का हर कोई कायल है