एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है

वहीं, तृप्ति डिमरी को एनिमल ने काफी पॉपुलर बना दिया है

इससे पहले तृप्ति को कला फिल्म के लिए भी पॉपुलेरिटी मिली थी

एक्ट्रेस के पहले प्यार के बारे में खुलासा हुआ है

ये खुलासा खुद तृप्ति ने ही किया

टेलीचक्कर से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने पहले प्यार के बारे में बताया

तृप्ति ने बताया कि उनका पहला प्यार शाहरुख खान हैं

तृप्ति ने कहा कि 5-6 साल की उम्र से ही उन्हें शाहरुख खान पसंद हैं

तृप्ति छोटी उम्र में ही शाहरुख से शादी करना चाहती थीं

तृप्ति एक पार्टी में शाहरुख से मिल भी चुकी हैं