एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है

रिलीज के सेकेंड संडे भी फिल्म का धमाकेदार कलेक्शन होने वाला है

63.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ एनिमल ने ओपनिंग की थी

पहले हफ्ते फिल्म ने 337.58 करोड़ रुपये की कमाई की

वहीं, दूसरे हफ्ते भी फिल्म का जलवा कायम है

8 वें दिन शुक्रवार को फिल्म ने 22.95 करोड़ का कलेक्शन किया

शनिवार को एनिमल ने 34.74 करोड़ का बिजनेस किया

Sacnilk के मुताबिक, दूसरे संडे 18.11 करोड़ का एडवांस कलेक्शन हो गया है

रविवार को फिल्म करीब 40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है

एनिमल का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 413.38 करोड़ रुपये हो गया है