अगर आपकी कुंडली में मंगल राहु का योग बन रहा हो, तो ये बहुत ही खतरनाक योगों में से एक माना जाता है.



इस योग को अंगारक योग कहा जाता है.



अपने नाम की ही तरह ये योग अंगारे जैसा फल देता है.



जब ये योग किसी की कुंडली में बनता है तो वो इंसान क्रोधी और हिंसक बन जाता है.



इस योग के बनने से व्यक्ति की बुद्धि काम नहीं करती और बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है.



इस योग के बनने से लोगों की अपनी भाई, बहन और मित्रों से नहीं बनती.



रिश्तों में समस्याओं के लिए अंगारक योग जिम्मेदार होता है.



ये योग के बनने से व्यक्ति अपने क्रोध पर नियंत्रण नहीं कर पाता और बहुत बार क्रोध में बड़े गलत कदम उठा बैठता है.



अंगारक योग को मंगल ग्रह की पूजा करके और उपाय करके दूर किया जा सकता है.